- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के...
पन्ना: मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट व डण्डे भी चले
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पगरा में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच गाली-गलौंच और मारपीट की घटना सामने आई है। एक पक्ष ओर से फरियादी रामकरण साहू पिता चिरौंजीलाल साहू उम्र ३२ वर्ष निवासी पगरा द्वारा अपनी माँ कमलाबाई के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी दो महिलाओं हक्कीबाई साहू, बबीता साहू तथा तुलीसदास साहू के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। घटना को लेकर फरियादी रामकरण ने बताया कि दिनांक १० नवम्बर २०२३ को सुबह ०७ बजे आरोपी महिला हक्कीबाई द्वारा गोबर बीनने को लेकर उसकी माँ के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान पहँुची बबीता भी माँ के साथ मारपीट करने लगी माँ को बचाने जब वह दौड़ा तो चाचा तुलसीदास साहू आ गया जिसके द्वारा हांथ-घंूसा व डण्डे से मारपीट की गई। जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटे आई हैं।
तीनों आरोपीगणों द्वारा थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी हक्कीबाई पति तुलसीदास साहू उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम पगरा ने अपने पति तुलीसदास के साथ रिपोर्ट कराई गई जिसमें उसने बताया कि कमलाबाई के यहां तीन माह पहले चोरी हो गई थी उसी बात को लेकर बुराई मानती है। दिनांक १० नवम्बर को सुबह ०७ बजे उसकी बाडी से कोई गोबर उठा ले गया था जिस पर वह उसे गाली दे रही थी मना किया तो लिपटकर हांथ-घंूसों से मारपीट करने लगी और कमलाबाई का लडक़ा रामकरण वहां डण्डा लेकर पहँुच गया तथा उसकी बांये हांथ की कोहनी के पास डण्डा मारा तथा दूसरी बार दाहिनें हांथ की कलाई पर डण्डा मारा जिससे उसे चोटे आईं हैं। हल्ला सुनकर बहू बबीता एवं पति तुलसीदास बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी रामकरण द्वारा डण्डे से मारपीट की गई दोनों ने थाने में रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष की ओर से रिपोर्ट पर आरोपी रामकरण एवं उसकी माँ कमलाबाई के विरूद्ध भी आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   12 Nov 2023 12:03 PM IST