पन्ना: विवादों के चलते हटाए गए पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री, जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग की कमान

विवादों के चलते हटाए गए पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री, जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग की कमान
  • विवादों के चलते हटाए गए पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री
  • जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग की कमान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.के. त्रिपाठी का आज स्थानांतरण हो गया। उन्हें पन्ना में पीआईयू का कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। विदित हो कि जिले में लोक निर्माण विभाग की सडकों को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे थे। जिसमें सकरिया-डिघौरा मार्ग सहित कई मामले सामने आए थे। साथ ही अधीनस्त कर्मियों से भी विवाद की बातें हो रहीं थी। जिसके चलते आज उप सचिव लोक निर्माण विभाग नियाज अहमद खान ने आदेश जारी करते हुए विरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी कार्यपालन यंत्री भवन पीआईयू पन्ना कर दिया है जबकि पीआईयू में सेवाएं दे रहे कार्यपालन यंत्री जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग का प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। जिला स्तर पर ही अधिकारियों की अदला.बदली चर्चाओं का विषय बन गई है।

यह भी पढ़े -अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी बाइक, युवक घायल

Created On :   24 July 2024 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story