दुकान की उधार रकम नहीं चुकाने पर लाठी से मारपीट

दुकान की उधार रकम नहीं चुकाने पर लाठी से मारपीट
आरोपी मुकेश सिंह राजगौड की दुकान से 200 रूपए का समान उधार में लिया था

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दुकान की उधारी नही चुकाने को लेकर लाठियों से मारपीट की घटना अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम सलैया में घटित हुई है पुलिस द्वारा आहत एवं फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश सिंह राजगौड के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294,323,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है घटना को लेकर फरियादी द्वारा चौकी हनुमतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि डेढ़ माह पूर्व उसके द्वारा आरोपी मुकेश सिंह राजगौड की दुकान से 200 रूपए का समान उधार में लिया था।

जिसकी रकम नही चुका पाने को लेकर दिनांक 30 मई को लगभग 10 बजे बबलू कलार की दुकान में पहुंचे मुकेश द्वारा गाली-गलौच कर एक लाठी मार जो बांए हांथ की टुहनी में लगी तथा दूसरी लाठी मार जो हांथ के कंधे में लगी एवं लाठर दाहिने हांथ की कलाई में व सिर के पीछे लाठी मारी जिससे चोट आई है तथा दर्द हो रहा है। गांव के लोगो द्वारा बीच-बचाव कर बचाया गया आरोपी द्वारा जाते वक्त उसे कहा गया कि रिपोर्ट करने पर जान से मार देगे।

Created On :   31 May 2023 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story