पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने की कार्यकताओं से मुलाकात

पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने की कार्यकताओं से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश वर्मा द्वारा मंडल सलेहा पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं के साथ लमहना स्थित हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान राजेश वर्मा द्वारा कहा गया कि भाजपा संगठन द्वारा मेरे परिवार में चौथी बार विधानसभा की टिकट देकर हमारे एवं हमारे परिवार पर विश्वास किया है और हमारा यह नैतिक दायित्व रहेगा कि हम पार्टी के विश्वास पर खरे उतरें। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को सभी के घर-घर तक पहुंचाएं और संगठन के कार्य में लाए।

श्री वर्मा ने गुनौर विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इसी तरह अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जिससे विधानसभा का विकास हो सके। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष मदन मोहन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री शिवनारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष राम शिरोमणि पाण्डेय, गणेश कुशवाहा, मयंक पाण्डेय, अशोक नामदेव, अवधेश आदिवासी, इदरीश मोहम्मद, ताहिर अली, राजा मिश्रा, रज्जन मिश्रा, हर्ष चतुर्वेदी, ललित मिश्रा, भारत यादव, अरविंद चौरसिया, पप्पू त्रिपाठी, राजेंद्र चौबे ने राजेश वर्मा को गुनौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी।

Created On :   20 Aug 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story