थाना शाहनगर क्षेत्र में: अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत

अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत
  • अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत
  • ट्रक की ठोकर से कार सवार छ: लोग घायल, दो की मौत

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत कटनी रोड पर १५ अगस्त का दिन दुखद घटनायें सामने आईं। जिसमें दोपहर ०२ बजे पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडसी-२५८४ कटनी जा रहे बालेन्द्र आदिवासी पिता देव सिंह 25 वर्ष निवासी मङैयन, मुकेश आदिवासी पिता समन आदिवासी 28 वर्ष निवासी बीजाखेङा कटनी जा रहे थे तभी सामने से चारपहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना की सूचना शाहनगर थाना पुलिस को लगते ही थाना शाहनगर से उपनिरीक्षक भैयामन सहित पुलिस बल ने दोनों घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पदस्थ डॉ. सर्वेश लोधी ने दोनों युवकों को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना प्रभारी अनिता कुङापे ने बताया की दोनों युवकों के शवों का पीएम कार्यवाही उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -आंध्र प्रदेश में फिर खुली अन्ना कैंटीन, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया उद्घाटन

ट्रक की ठोकर से कार सवार छ: लोग घायल, दो की मौत

वहीं थाना क्षेत्र शाहनगर के ही कचौरी के समीप लिदरी मोड पर कटनी जिला के कैमोर, खलवारा बाजार वार्ड क्रमांक ०६ निवासी चौहान परिवार के सदस्य कैमोर से छतपुर अर्टिका कार क्रमांक एमपी-२०-सीएम-4117 से झुकेही, लेदरी गांव होकर जा रहे थे जहां लेदरी गांव के पास 15 अगस्त को दोपहर में ०2 बजे शाहनगर से झुकेही जाने वाले ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-8577 से टकरा गये। इस सङक दुर्घटना में अनीता चौहान पति विष्णु चौहान 50 वर्ष निवासी कैमोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें 7 लोग एवं 3 वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विभाग प्रमुखों एवं बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

घटना की जानकारी ङायल 100 को लगी जिस पर डायल १०० के चालक अफजल खॉन व पुलिस आरक्षक ब्रजभान बागरी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां विष्णु चौहान पिता छोटेलाल चौहान उम्र 65 वर्ष, आशीष चौहान पिता विष्णु चौहान उम्र 35 वर्ष, रमा चौहान पति आशीष चौहान उम्र 32 वर्ष, किस्सू चौहान पिता आशीष चौहान उम्र ०1 वर्ष, विष्णु हरिजन 50 वर्ष निवासी, वाहन चालक बल्ली तिवारी 32 वर्ष निवासी कैमोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर पदस्थ ङॉ. सुमित आर्या ने तत्काल सभी घायलों का तत्परता के साथ ईलाज करते हुये उनकी हालत को देखते हुए कटनी रेफर कर दिया। जहां कटनी जिला चिकित्सालय पहुंचते ही रमा चौहान पति आशीष चौहान 32 वर्ष की मौत गई।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से गांजा विक्रय करने वाले आरोपी को तीन वर्ष कठोर कारावास


Created On :   17 Aug 2024 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story