पन्ना: घर के पीछे बाड़े में लगा गांजे का पेड़ जप्त

घर के पीछे बाड़े में लगा गांजे का पेड़ जप्त
  • अजयगढ थाना क्षेत्र की हनुमतपुर चौकी के ग्राम भापतपुर कुर्मियान
  • घर के पीछे बाड़े में लगा गांजे का पेड़ जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र की हनुमतपुर चौकी के ग्राम भापतपुर कुर्मियान में एक आरोपी द्वारा अपने घर के पीछे बाडे में लगाए गए गांजे के पेड को पुलिस द्वारा जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ८ मई को पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू आदिवासी निवासी इंदिरा आवास कालोनी ग्राम भापतपुर कुर्मियान अपने घर के पीछे बाडे में गांजे के पेड लगाए हुए है। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा थाना एवं चौकी की पुलिस टीम आवश्यक तैयारियों एवं अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम भापतपुर कुर्मियान पहुंची जहां पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर के पीछे बाडे की जांच की गई तो वहां पर एक ६ फिट ७ इंच लंबाई का गांजे का पेड लगा हुआ पाया गया। जिसको उखाडकर विधिवत तौल कराई गई तो उसका वजन कुल ९५० ग्राम होना पाया गया जिसकी जप्ती की कार्यवाही की गई तथा पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खडी बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   10 May 2024 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story