पन्ना: सुगरहा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

सुगरहा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सुगरहा में बुधवार को दोपहर 1 बजे केन्द्रीय भंङारण निगम केन्द्रीय भंङार गृह कटनी के द्वारा एक ग्राम सभा का आयोजन कराया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में निवासरत किसान भाईयों को अपने अधिकारों के प्रति जागृत करना है। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रबंधक विपिन कुमार मुदगल केन्द्रीय भंङार गृह कटनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किये गए। तत्पश्चात उपस्थित किसानों को बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग पीआई ङीपीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनसमूह में निवारक सतर्कता अभियान के अन्तर्गत पीआईङीपी आई भारत सरकार का एक संकल्प है। जिसके तहत शासकीय कार्यालय द्वारा अपने अधिकारों के दुरूपयोग को रोकने के लिये शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है इस एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी निरीक्षक अनुपम शर्मा एवं सहायक तकनीकी निरीक्षक श्याम बिहारी शर्मा, सुगरहा सहित आसपास के किसान शामिल रहे।

Created On :   28 Sept 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story