पन्ना: सब्जी के साथ लगे गांजे के हरे पेड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार

सब्जी के साथ लगे गांजे के हरे पेड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार
  • सब्जी के साथ लगे गांजे के हरे पेड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार
  • सलेहा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम पौडीकला स्थित पिपरिया हार में एक आदिवासी द्वारा सब्जी के साथ लगाए गए गांजे के हरे पेड़ वजनी ७ किलो १०० ग्राम जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। थाना पुलिस की टीम द्वारा मामले में अरविन्द आदिवासी निवासी ग्राम मैनहा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े -शहरी क्षेत्र में ४० हजार उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, अगले माह जून से शुरू होगा अभियान

पुलिस कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिनांक ३ मई को सलेहा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विक्रय हेतु अपने खेत में सब्जी के साथ ही अवैध रूप से गांजे के पेड़ लगाए हुए है थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर से प्राप्त विश्सनीय सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा निर्देशानुसार कार्यवाही को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी करते हुए बताये स्थान ग्राम पौडीकला पिपरिया हार पहँुचे जहां पर पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा जिसकी घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया तथा आरोपी से पँूछताछ करते की गई एवं आरोपी के खेत में जांच की गई तो उसके खेत में गांजे के हरे पेड़ लगे होने पाए गए जिस पर पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर वजन करवाया गया। जो कि तौल में कुल ७ किलो १०० ग्राम वजनी होने पाया गया पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -सड़क किनारे खडे़ ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल


Created On :   5 May 2024 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story