पन्ना: कार की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी और बच्चे हुए चोटिल

कार की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी और बच्चे हुए चोटिल
  • कार की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी और बच्चे हुए चोटिल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरगवां स्थित सडक़ मार्ग में कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल को ठोकर मार दिए जाने से मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी एवं उनके दो बच्चे गिरकर चोटिल हो गए। फरियादी शिवकुमार पिता सुनीलपाल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम रक्सेहा थाना कोतवाली पन्ना की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बृजपुर थाने में कार क्रमांक एमपी-३५ बीए-०३६४ के आरोपी चालक धीरेन्द्र पिता रामदास गौड़ निवासी सकरिया थाना कोतवाली पन्ना के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९,३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरियादी ने घटना को लेकर बताया कि दिनांक १७ जनवरी को सारंग से मेले देखने के बाद अपनी मोटर साइकिल से वह पत्नी और बच्चो के साथ वापिस अपने गांव जा रहा था। लगभग ०३:३० बजे जैसे ही तालाब के पास आम रोड अहिरगवां पहँुचा तभी पीछे से आ रही कार के चालक द्वारा उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५ एमबी-४३८३ को लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल के साथ वह उसकी पत्नी मुनमुन तथा दो छोटे बच्चे गिरकर घायल हो गए।

यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केन्द्र में आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Created On :   19 Jan 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story