Panna News: साप्ताहिक बाजार में खडे १६ माल वाहक वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

साप्ताहिक बाजार में खडे १६ माल वाहक वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
  • साप्ताहिक बाजार में खडे १६ माल वाहक वाहनों पर
  • यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

Panna News: कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश के अनुसार रविवार को लगने वाले साप्ताहिक रविवारीय बाजार में भारी वाहनों व माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सहित दुकानों को सडक पर न लगाने के लिए आदेशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्ष्यकार द्वारा आज रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में छत्रशाल पार्क के समीप लगने वाली दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से लगवाने की कार्रवाई की गई। साथ ही बाजार में आने वाले भारी वाहनों को साप्ताहिक बाजार से हटवाकर थाना यातायात में खडा करवाकर उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

साप्ताहिक बाजार को लेकर होने वाले यातायात व्यवधान से निजात पाने के लिए भारी माल वाहनों को साप्ताहिक बाजार के अंदर न लाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे ताकि यातायात सुगम व सुव्यवस्थित हो सके। इसी बाजार व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी यातायात श्रीमती नीलम लक्षकार द्वारा बाजार में दुकानदारों द्वारा खड़े किये गये भारी वाहनों जिस पर बिक्री की जानी होती है उन्हें बाजार से हटवाकर साप्ताहिक बाजार में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाकर इन सभी माल वाहन मालिकों, चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाना यातायात खड़ा किया गया जिस पर चालानी कार्यवाही की गई। साप्ताहिक बाजार के दौरान सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी दुकानें नियत स्थानों पर ही लगावें एवं अपने-अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्क करें कोई भी माल वाहन बाजार में खड़ा न करें ताकि साप्ताहिक बाजार के दौरान अतिक्रमण की स्थिति निर्मित न हो।

Created On :   25 Aug 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story