पन्ना: झूठ बोलने वाली राजनीति मुझे पसंद नहीं, जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: प्रहलाद लोधी

झूठ बोलने वाली राजनीति मुझे पसंद नहीं, जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: प्रहलाद लोधी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी ने क्षेत्र में जनसंपर्क के तहत विधानसभा क्षेत्र पवई के एक दर्जन गांवों में सैकड़ो की संख्या में बाइक और कार से रैली निकाली उनके द्वारा डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए अपील की है कि में पवई विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाली राजनीति मुझे आती नहीं और न ऐसा करने वाले मुझे पसंद हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी ने विधानसभा क्षेत्र के बोरी में आम सभा के बाद गजन्दा, बुधरोड, रैगवा सहित आसपास के ग्रामों में रैली निकाली व जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से रूबरू हुए और भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना बनाई और अब इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन आगे भी होता रहे इसके लिए मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूरी है। भाजपा सरकार बनने से केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार डबल इंजन के साथ विकास कार्य करेगी। उनके जनसंपर्क में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण, ग्रामीणजन, ग्राम पंचायत के सरपंच काफी संख्या में शामिल रहे।

Created On :   12 Nov 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story