Panna News: घंटे भर के आंंधी-तूफान में बिजली के खंभे और लाइनें टूटीं, पेड़ हुए जमींदोज

घंटे भर के आंंधी-तूफान में बिजली के खंभे और लाइनें टूटीं, पेड़ हुए जमींदोज
  • घंटे भर के आंंधी-तूफान में बिजली के खंभे और लाइनें टूटीं, पेड़ हुए जमींदोज
  • घरों से छप्पर उड़े कई लोगों के मकान हुए क्षतिग्रस्त
  • विद्युत की सप्लाई हुई बंद

Panna News: मई माह में पड रही भीषण गर्मी के साथ मौसम में हर दिन उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पन्ना तथा आसपास के गांवों में २१-२२ मई की रात्रि को लगभग ०२ बजे से आंधी तूफान ने कहर बरपाया। आंधी तूफान के साथ करीब एक घंटे तक तेज गति के साथ बारिश हुई। तेज आंधी और तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ों के धराशायी हो जाने से काफी मात्रा में नुकसान होने की जानकारियां सामने आई। करीब ढाई बजे आंधी-तूफान और बारिश के साथ ही बिजली बंद हो गई जिसके आने का इंतजार लोगों पूरी रात्रि जागकर करते हैं किन्तु रात में आंधी-तूफान की वजह से पेड़ों विद्युत के खंभों के गिरने की वजह से विद्युत लाइन टूट चुकी थी और इसके चलते विद्युत विभाग की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से अलग-अलग क्षेत्रों में ठप्प हो गई कई जगह विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर जल गए अथवा खराब हो गए। विद्युत विभाग क्षेत्रों में ८-१० घंटे बाद विद्युत की सप्लाई बहाल करने में सफल हुआ वहीं शहर के कई क्षेत्रो में स्थिति इस रूप बनी हुई है कि १६-१८ घंटे गुजर जाने के बाद भी विद्युत की सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है और विद्युत विभाग का अमला खंभों और लाइनों के साथ ट्रांसफारमरों में आई खराबी को दूर करते हुए सुधार कार्य में लगा हुआ है।

बडे पेड़ो के गिरने से ११केव्ही लाइन टूटकर हुई जमीदोंज

विद्युत विभाग के एफ-५ फीडर विद्युत लाइन को आंधी तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है। इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित एवर साइन गार्डन के समीप पुराना यूके लिप्टस का पेड़ के गिरने से ११ केव्ही विद्युत लाइन के तार टूट कर जमीदोंज हो गए साथ ही साथ पेट्रोल पम्प के सामने के पास लगा लोहे का खंभा भी जमीन के ऊपर से टूटकर बरगद के पेड़ पर गिर गया इस दौरान पुराना बहेरा का पेड़ भी गिर गया जिससे बडे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। विद्युत विभाग का अमला सुबह से लाइन की मरम्मत व सुधार में लगा रहा और रात्रि ०२ बजे से लेकर शाम को ०६ बजे तक की स्थिति में विद्युत की लाइन इन्द्रपुरी कॉलोनी से लेकर पुरानी कचहेरी तक के क्षेत्र में बंद है। इसके साथ ही रानीगंज मोहल्ला शमशान घाट के पास आंधी से पेड़ गिर जाने से ११ केव्ही लाइन टूट गई साथ ही खंभे टूट गए जिससे रानीगंज मोहल्ला क्षेत्र की विद्युत सप्लाई भी रात्रि लगभग ढाई बजे से बंद चल रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियो ने बताया कि आंधी तूफान की वजह से आधा दर्जन से अधिक विद्युत के पोल टूट गए ३००-४०० मीटर की विद्युत लाइन के तार खराब हो गए इसके साथ करीब १००-१५० विद्युत लाइन में फाल्ट हो जाने की वजह से शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई।

शिक्षा विभाग के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के छत में गिरा पेड़

आंधी तूफान की वजह से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेड़ों के टूटने से नुकसान हुआ है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्रीडा विभाग कक्ष में बाउण्ड्री के अंदर मंदिर के समीप लगा यूकेलिप्टस का पेड़ रात में तेज आंधी में टूट गया जो कि क्रीडा अधिकारी कक्ष की छत में गिर गया जिससे कक्ष की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई तथा काफी नुकसान हुआ है इसी तरह पहाडकोठी स्थित चकिया बस्ती में कुछ पेड़ों के टूटकर गिरने से लोगों के घरो को नुकसान हुआ है। तेज आंधी में गरीबों के कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए।

गांधी चौक में छप्पर उडक़र टूटा, दीवाल भी गिरी

आंधी तूफान की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में टीन छप्पर उडक़र टूट गए। गांधी चौक मेंं चाय की दुकान के पास स्थित एक टपरा पूरी तरह से टूटकर नष्ट हो गया। गांधी चौक के समीप स्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह की बाउण्ड्री भी आंधी और तूफान में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आंधी की वजह से नगर पालिका क्षेत्र में लगे विज्ञापनों के होडिंग्स उड़ गए, गरीब जो कि झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते है आंधी की वजह से कई लोगों की झुग्गियां टूटने की जानकारी सामने आई है। वहीं पुराना पन्ना कुण्ड के पास निवासरत धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि तेज आंधी-तूफान की वजह से आम का पेड गिर गया जिससे घर की छ: फिट ऊंची दीवाल धराशायी हो गई। वहीं छत की सुरक्षा दीवार भी पेड गिरने से क्षतिगस्त हो गई।

बिजली की सप्लाई बंद होने से पानी को लेकर परेशान हुए शहरवासी

आंधी तूफान की वजह से पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई। बिजली के बंद हो जाने की वजह से कई क्षेत्रो में पानी की सप्लाई बंद रही और लोगों को पानी की व्यवस्था के लिए हैण्डपम्पों और कुंओं का सहारा लेना पडा इसके साथ ही साथ कार्यालयों में भी पानी की किल्लत देखी गई। अधिकांश शासकीय कार्यालयों में कैम्पर का पानी खरीदकर पानी की व्यवस्था की जाती है परंतु बिजली के बंद होने से आरो प्लांट भी ठप्प पडे जिसके चलते कैंपर से पानी की आपूर्ति करने वाले पानी भी कार्यालयों व घरो तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते लोग पीने के पानी को लेकर काफी परेशान रहे। कार्यालयों की स्थिति यह रही है कि लोग एक गिलास भर पानी के लिए भी तरसते रहे।

आम के कई पेड आंधी में गिरे

करीब एक से डेढ़ घंटे तक आंधी तूफान का कहर रहा और इस दौरान बडी संख्या में शहर तथा आसपास के गांवों में पेडों के गिरने और इससे नुकसान होने की जानकारियां सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वर्ष आम की फसल पेड़ो में अच्छी नजर आ रही थी किन्तु रात में जो आंधी चली उसके चलते स्थिति यह हो गई कि पेड़ों में लगे छोटे-छोटे आम आंधी से गिरकर जमीन में बिछ गए और कई पेड़ ऐसे हो गए कि आम के फलो का नामोंनिशान ही नहीं बचा है।

जान हथेली पर रखकर विद्युत सुधार करते नजर आया विद्युत विभाग का अमला

आंधी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत व्यवस्था में देखने को मिला। बडी संख्या में फाल्ट होने लाइन टूट जाने से खंभे गिर जाने की सूचनाओं पर विद्युत विभाग का अमला दिनभर सुधार एवं विद्युत व्यवस्था बहाल करने में लगा रहा। करीब ३०-४० फिट ऊं चाई के खंभो में विद्युत विभाग के कर्मचारी चढक़र जान जोखिम में डालते हुए सुधार करते देखे गए। चिंताजनक स्थिति यह देखी गई कि जो कर्मचारी काम कर रहे थे वह सुरक्षा के उपकरण दस्ताने इत्यादि भी नहीं पहने थे।

Created On :   23 May 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story