शाहनगर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंंत्रता दिवस

शाहनगर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंंत्रता दिवस

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। विकासखण्ड मुख्यालय शाहनगर में ७७वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति भावों के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यालय में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय समारोह में जनपद पंचायत के अध्यक्ष आशीष खरे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में सीएम राइज विद्यालय से तिरंगा रैली निकाली गई। कस्बे के मुख्य स्थलो से निकली रैली जब गांधी चौक पहँुची वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अतिथियों सहित द्वारा नमन किया गया। आयोजित रैली में जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, एसडीएम श्रुति अग्रवाल, जनपद सीईओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार कोमल सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुुलभ उरमलिया, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारी, गणमान्यजन और स्कूली छात्र-छात्रायें उत्साह पूर्वक शामिल हुए।

कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षण संस्थाओ में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम हुए। शासकीय कार्यालय एवं संस्थाओ विद्यालयों में ध्वजा रोहण किया गया। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने, एसडीओपी सौरभ गुप्ता ने, बीईओ कार्यालय में बीईओ श्रीमती रागनी तिवारी ने, बीआरसी कार्यालय में बीआरसी अमित श्रीवास्तव ने, वनपरिक्षेत्र कार्यालय में वनपरिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे ने, शाहनगर थाने में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने, ग्राम पंचायत शाहनगर में सरपंच मनोज जैन ने, विद्युत कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता ए.के.प्रजापति ने,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ङॉ. सर्वेश लोधी पशु चिक्तिसालय मे ङॉ. बी. एस. तिवारी ने सीएम राईज विद्यालय में प्राचार्य राजेन्द्र चौबे ने, शासकीय कन्या हाईस्कूल में प्राचार्य हुकुम सिंह यादव ने, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में प्राधानाध्यापक उमरॉव सिंह ने, बी.पी. मेमोरियल हायर सेकेन्ङरी स्कूल में विद्यालय संचालक गौरव ताम्रकार ने, आदर्श वीणा वादिनी विद्यालय में विद्यालय संचालक ब्रजेश सेन ने, न्यू कान्वेंट विद्यालय में प्रधानाध्यापक संपत वर्मा ने, हंस वाहनी हाई स्कूल में विद्यालय संचालक जितेन्द्र दुबे ने, गायत्री बाल विद्या निकेतन में विद्यालय संचालक वीरेन्द्र चौहान ने ध्वजा रोहण किया गया। इसी तरह ग्रामीण अंचलों में शासकीय हायर सेकेन्ङरी स्कूल बिसानी में नीरज तिवारी ने, शासकीय हायर सेकेन्ङरी स्कूल बोरी में राजाराम चौधरी ने, शासकीय कन्या हाईस्कूल बिसानी में प्राचार्य भगवान दास ने, शासकीय हाई स्कूल बुधरौङ में रोहन सिंह ने, प्राथमिक शाला ङुगरगंवा में प्रधानाध्यापक फूल किशोर अहिरवार ने, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लुधगंवा में प्रधान अध्यापिका नीता सैनी ने, शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना में प्रधानाध्यापक रामसजीवन सैन ने, शासकीय हाईस्कूल पुरैना में फूल सिंह ने, शासकीय प्राथमिक शाला पङेरी मेंप्रधानाध्यापक सौकत अली ने, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुगरहा में लक्ष्मण सिंह ने, शासकीय हायर सेकेन्ङरी स्कूल टिकरिया में प्राचार्य संतोष कुमार गौतम ने, ग्राम पंचायत टिकरिया में सरपंच अनंत ममसुरहा शासकीय हाई स्कूल कचौरी में प्राचार्य रामलखन मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Created On :   17 Aug 2023 7:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story