- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य...
पन्ना: डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
- डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क,पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्धारित समयावधि में आपेक्षित कार्यवाही की जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र को समय.सीमा में कार्य संपादन के लिए निर्देशित किया गया है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आगामी 2 अप्रैल तक बीएलओ के माध्यम से फार्म 12-डी का वितरण कर पावती प्राप्त करने एवं फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े -तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, विद्युत व्यवस्था रही बाधित
3 अप्रैल को प्राप्त आवेदनों की जांच कर स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने तथा अस्वीकृति की स्थिति में संबंधित निर्वाचक को सूचित करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। 4 से 6 अप्रैल तक मतदान दलों की होम विजिट के लिए रूट चार्ट एवं कार्यक्रम का निर्धारण होगा। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं ईडीसी समीक्षा जैन द्वारा आयोग के प्रावधान अनुसार निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त कर और परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों को निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र तैयार कर जारी कराया जाएगा।
Created On :   31 March 2024 1:06 PM IST