Panna News: जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन

जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन
  • अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरी
  • जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेण्ट का हुआ समापन

Panna News: अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरी में 4 मई 2025 से चल रहे जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का 24 मई 2025 को फाइनल मुकाबला नौहाई और रमना के बीच खेला गया। नौहाई टीम के कप्तान सौरभ राजपूत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 146 रनों लक्ष्य रखा। वहीं जवाब में रमना टीम अपने कप्तान विनोद राजपूत के मार्गदर्शन में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। जिसमें नौहाई टीम ने 26 रनो से फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम को 11 हजार 500 रुपये नगद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। उप विजेता रमना टीम को 5 हजार नगद व शील्ड से सम्मानित किया गया। नौहाई टीम के मैन ऑफ द मैच अनिल पेड़ा बने जिन्होंने 40 रनों की शानदार पारी खेली।

रमना टीम के मैन ऑफ द मैच पुण्य प्रताप बने जिन्होंने 38 रनों की शानदार पारी खेली और दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि के रूप में मकरी सरपंच श्रीमती कौशल्या राम गुलाम त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम शिरोमणि सिंह लोधी सरपंच दिया, राम रतन साहू सरपंच भदैयां, रामपाल सिंह राजपूत, शुभम सिंह राजपूत, देवराज उप सरपंच मकरी, राम सिंह राजपूत, प्रीतम राजपूत, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, हरिहर यादव, प्रकाश भोले गौतम, रमेश प्रजापति, विनोद यादव, प्रेम सिंह राजपूत, सुशील द्विवेदी, राजू राजपूत, संत कुमार राजपूत, नीरज विश्वकर्मा, राजेश राजपूत सहित कमेटी के सदस्य, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Created On :   26 May 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story