- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कीरतपुर सरपंच ने दिए कन्याओं के...
पन्ना: कीरतपुर सरपंच ने दिए कन्याओं के विवाह में उपहार
- कीरतपुर सरपंच ने दिए कन्याओं के विवाह में उपहार
- भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं खजुराहो लोकसभा के संयोजक सतानंद गौतम के मुख्य आतिथ्य में आज कीरतपुर ग्राम पंचायत में सामूहिक रूप से इस वर्ष होने वाले गांव की कन्याओं के विवाह में उपहार प्रदान किए गए। इस दौरान सतानंद गौतम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन कन्याओं का विवाह हो रहा है प्रत्येक वर्ष इस तरह का उपहार दिया जाए जिससे गरीब लोगों की मदद हो जाती है। अच्छे उपहार से लोगों को खुशी भी होती है उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष इस तरह उपहार दे रहे हैं और आगे भी कन्याओं के विवाह में उपहार देते रहेंगे। कन्याओं के परिजनों और उनको फ्रिज, कूलर, अलमारी जैसे उपहार प्रदान किए गए।
यह भी पढ़े -प्राचीन बीहर का अस्तित्व खतरे में, गंदगी से सरावोरप्राचीन बीहर का अस्तित्व खतरे में, गंदगी से सरावोर
जिन्हें महंगे उपहार दिए गए उनमें चंचल उर्फ मुन्नीलाल अहिरवार, कमल पिता राम सिंह लोध, गुड्डी पिता नाथू यादव, सपना को उपहार प्रदान किए गए हैं। कीरतपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम की इस सकारात्मक सोच और जनकल्याण के इस कार्य की ग्राम पंचायत में प्रशंसा हो रही है। इस दौरान पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, पूर्व जनपद सदस्य रामबाबू गौतम, संदीप शुक्ला, हिम्मत सिंह, प्रेम नारायण रवि, अमृत लाल, राम प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -लाडली बहनों को 10वीं किश्त राशि का अंतरण एक मार्च को
Created On :   1 March 2024 1:46 PM IST