- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास...
सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के संचालन का शुभारंभ किया गया। जन अभियान परिषद द्वारा मुख्य रूप से सीएमसीएलडीपीसी क्लास का संचालन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा संचालन हेतु उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ किया गया। जिसमें मुख्य रूप जागेश्वर प्रसाद अवस्थी प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुटुंब प्रबोधन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके बाद विकास खंड समन्वयक श्रीमति क्षमा खरे द्वारा स्वागत कर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू का कार्यक्रम की रूपरेखा सहित उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता चतुरेश सेन के द्वारा किया गया। वरिष्ठ समाज सेवक बैजनाथ यादव द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान दिनेश यादव एसोसिएट प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, परामर्शदाता पंकज बाजपेई द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों को अपना-अपना उद्बोधन दिया। उक्त कार्यक्रम में सभी परामर्शदाता गर्जन सिंह ठाकुर, किशन लाल, हिमांशु शर्मा एवं मधुलता रावत सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   20 Aug 2023 11:48 AM IST