मौसम अपडेट: सोमवार को बारिश रूकने से जनजीवन हुआ सामान्य

सोमवार को बारिश रूकने से जनजीवन हुआ सामान्य
  • शनिवार और रविवार को हुई लगातार बारिश से अव्यवस्था
  • सोमवार को बारिश रूकने से जनजीवन हुआ सामान्य

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। गत शनिवार और रविवार को हुई लगातार बारिश से अंचल क्षेत्र के सभी नदीं और नाले उफान पर आ गये थे और आम मार्ग बाधित हो गए थे। अधिकांश नालों व नदियों पर बनें पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था लेकिन सोमवार को सुबह से मौसम खुलने लगा और धूप रहने से धीरे-धीरे नदियों का जल स्तर घटा और मार्ग खुल गए साथ ही जनजीवन सामान्य हुआ। जिससे बाजार भी खुले और चहल-पहल लौटी और लोगों का जनजीवन सामान्य हुआ।

यह भी पढ़े -टीएल बैठक में हुई लंबित प्रकरणों के निराकरण की , सभी पात्र विद्यार्थियों को मिले छात्रवृत्ति का लाभ: कलेक्टर

Created On :   6 Aug 2024 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story