Panna News: लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा सामान्य बैठक का आयोजन

लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा सामान्य बैठक का आयोजन
  • लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा सामान्य बैठक का आयोजन

Panna News: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लीनेस टाइगर सफारी क्लब की कोषाध्यक्ष रचना सिंह ने अपने निवास पर सामान्य बैठक का आयोजन किया। बैठक में लीनेस टाइगर सफारी क्लब की सभी मातृशक्ति उपस्थित रहीं। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की चर्चा भी की गई। जिसमें स्कूल चलें हम अभियान के विषय में चर्चा हुई एवं सावन तीज के उपलक्ष्य में मंडल की सभी बहिनों ने अपने-अपने सुझाव दिए और अन्य कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श हुए।

कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष जयश्री वर्मा, सचिव श्रीमती उर्मिला खरया, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, पूनम यादव, अंजना खरे, ऊषा शर्मा, संध्या धुरिया, अरूणलता, कल्पना यादव, नीतू शर्मा, दिव्या जैन, कीर्ति ओझा, रीना शर्मा, रश्मि त्रिपाठी, रितु यदव, अमिता गुप्ता, अनुजा यादव, मीना यादव, सुमन गुप्ता, उमा पाठक, आशा सोनी आदि उपस्थित रहे।

Created On :   14 July 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story