बारिश से फसलों को नुकसान: बाढ प्रभावित फसलों का मुआवजा दिलाये जाने सौंपा ज्ञापन

बाढ प्रभावित फसलों का मुआवजा दिलाये जाने सौंपा ज्ञापन
  • विगत दिनों हुई लगातार बारिश के कारण बाढ की स्थिति से
  • बाढ प्रभावित फसलों का मुआवजा दिलाये जाने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। विगत दिनों हुई लगातार बारिश के कारण बाढ की स्थिति से क्षेत्रीय किसानों की फसलें चौपट हो जाने के कारण बाढ प्रभावित ग्राम सांटा बुद्ध सिंह के किसानों द्वारा एकजुट होकर तहसीलदार सिमरिया को ज्ञापन सौंपकर बाढ से हुई फसलों नुकसान का सात दिवस के अंदर सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। तहसीलदार सिमरिया को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने उल्लेख करते हुए मांग की है कि दिनांक ०३ अगस्त से ०६ अगस्त के बीच लगातार हुई अतिवृष्टि के कारण सम्पूर्ण सोयाबीन, उडद एवं धान की फसलें नष्ट हो चुकीं हैं। जिससे किसान दाने-दाने को मोहताज होने की कगार पर है। किसानों द्वारा नुकसानी फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गौरीशंकर पाठक, सुभाष द्विवेदी, त्रिभुवन सिंह, अतीश पाठक सहित ग्राम के सैकडों किसान शामिल रहे।

यह भी पढ़े -तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण, श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित

Created On :   8 Aug 2024 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story