कैम्पस चलो अभियान: एनएसयूआई ने चलाया कैम्पस चलो अभियान

एनएसयूआई ने चलाया कैम्पस चलो अभियान
  • पन्ना जिलाध्यक्ष आकाश जाटव के निर्देशन में
  • एनएसयूआई ने चलाया कैम्पस चलो अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एनएसयूआई के पन्ना जिलाध्यक्ष आकाश जाटव के निर्देशन में एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष लोकेन्द्र यादव द्वारा अजयगढ महाविद्यालय में कैम्पस चलो अभियान चलाया गया। जिसमें बताया गया कि एनएसयूआई द्वारा पूरे प्रदेश में छात्र मांग पत्र लेकर महाविद्यालय पहुंच कर कैम्पस चलो अभियान चलाया जा रहा है। पन्ना जिले में इसकी शुरुआत अजयगढ़ महाविद्यालय से की गई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कालेज में पहुंचकर छात्रों को छात्र मांग पत्र वितरित किये गये और उनके हितों को लेकर एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे कैम्पस चलो अभियान के बारे के अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े -भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को पद से पृथक करने की मांग, अवैध शराब विक्रय को लेकर पुलिस ने की थी कार्यवाही

मांग पत्र में प्रमुख रूप से बताया गया कि पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए। दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना समस्त परीक्षाओं पर हो लागू जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्त की जाए। छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी में लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हों। समस्त छात्रवृत्तियां छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक, फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल सहित अन्य मांगें शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राम नारायण यादव, रोहित वर्मा, विवेक अहिरवार, राजेश अहिरवार, अजय केवट, सचिन पाल, सचिन अहिरवार आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -पेट्रोल पम्प स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधडी करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Created On :   22 Aug 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story