- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब तस्करों की मोटर साइकिल की ठोकर...
पन्ना: शराब तस्करों की मोटर साइकिल की ठोकर से वृद्ध घायल
- शराब तस्करों की मोटर साइकिल की ठोकर से वृद्ध घायल
- मोटर साइकिल से ले जा रहे थे बोरी में रखकर दो आरोपी ९० क्वार्टर शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में वर्तमान समय में शराब तस्करी का कार्य चरम पर पहँुच गया है। आबकरी शराब ठेकों से शराब गांव-गांव तक पहँुच रही है और हालत यह हो चुकी है कि जिले के गांव-गांव में खुलेआम एक नही बल्कि कई शराब के अड्डे चल रहे हैं। जिस तरह से अवैध शराब की बिक्री बढ गई है उसको लेकर कहा जा रहा है कि जिले में आबकारी शराब के ठेके पर एक विशेष ठेकेदार समूह का एकछत्र राज होने के बाद आबकारी के वैध शराब ठेकों का कारोबार गांव-गांव तक अवैध शराब दुकानों के रूप में तब्दील हो चुका है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से अवैध रूप से शराब का परिवहन हो रहा है और इस तरह से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं वह शराब पहुंचाने की जल्दबाजी में वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण खोकर वाहन चला रहे है जिसके चलते अब दुघर्टनायें भी सामने आने लगी है। गत दिनांक ५ मई को अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगंवा सरकार में मोटर साइकिल से बोरी में भरकर अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो व्यक्तियों की मोटर साइकिल से गांव में साइकिल से अपने घर में पानी लेकर आ रहे वृद्ध की मोटर साइकिल में ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल सहित वृद्ध सुखदेव सिंह राजपूत सडक में गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश गया।
यह भी पढ़े -शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की शिकायत
दुघर्टना के दौरान मोटर साइकिल क्रमांक यूपी-९३-सीसी-५९८४ में सवार दो व्यक्ति भी चालक शिव प्रताप सिंह पिता शंकर प्रताप सिंह बुंदेला उम्र्र २७ वर्ष निवासी कुदरा थाना अमानगंज एवं पीछे बैठे व्यक्ति गुड्डू राजा उर्फ सुरेन्द्र सिंह पिता चतुर सिंह उम्र २५ वर्ष निवासी कुदरा थाना अमानगंज भी मोटर साइकिल सहित सडक में गिर गए और मोटर साइकिल में जो बोरी रखी थी वह जमीन में गिर गई तथा शराब के क्वार्टर सडक में फैल गए। जब यह घटना घटी उस वक्त मौजूद ग्रामीणों कृष्ण्पाल सिंह, बाला प्रजापति एवं सुखदेव तथा अन्य लोग मौजूद थे जिन्होंने आवाज देकर मोटर साइकिल की ठोकर लगने से घायल होकर बेहोश हुए वृद्ध सुखदेव सिंह राजपूत के पुत्र भगत सिंह को आवाज देकर बुलाया गया जिसके द्वारा डायल १०० पर फोन लगाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। १०० डायल वाहन के साथ पुलिस मौके पर पहँुच गई एवं पुलिस द्वारा आरोपी गुड्डू राजा उर्फ सुरेन्द्र सिंह पिता चतुर सिंह उम्र २५ वर्ष निवासी कुदरा थाना अमानगंज के कब्जे से ९० क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त की गई। साथ ही साथ मोटर साइकिल चालक शिव प्रताप सिंह उम्र २७ वर्ष निवासी बम्हौरी के कब्जे से मोटर साइकिल जप्त की। १०० डायल पुलिस द्वारा घायल वृद्ध एवं दुघर्टनाग्रस्त दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए १०० डायल वाहन में बैठाकर अस्पताल अमानगंज लाया गया। अमानगंज चिकित्सक द्वारा घायल वृद्ध सुखदेव सिंह राजपूत को अमानगंज चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिए रेफर कर दिया। पूरी घटना की रिपोर्ट घायल वृद्ध के पुत्र भगत सिंह राजपूत द्वारा अमानगंज थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ एवं आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -हमें हर परिस्थिति में अपने मन को संतुलित व शांत रखना चाहिए: आचार्य सचिन शास्त्री
Created On :   7 May 2024 2:52 PM IST