Panna News: महाविद्यालय में संस्कृत दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

महाविद्यालय में संस्कृत दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
  • महाविद्यालय में संस्कृत दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

Panna News: छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्न में आज १९ अगस्त को संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत संकल्प ज्ञान, संस्कृति व करियर की दिशा में विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी द्वारा मां वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति और सभ्यता की जड़ है। इसे सीखना मात्र भाषा का अध्ययन नहीं बल्कि अपने गौरवशाली अतीत और भविष्य का आलोक पाना है। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि संस्कृत दिवस केवल परंपरा का उत्सव नहीं है बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम अपने ज्ञान, करियर और जीवन मूल्यों में संस्कृत को अंगीकार करें।

संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के सह संयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी अपने उद्बोधन में संस्कृत की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि संस्कृत केवल भाषा ही नहीं वरन् भारतीय ज्ञान परंपरा की आत्मा है। उन्होंने संस्कृत के शाश्वत स्वरूप को स्पष्ट करते हुए श्लोक उच्चारित किया सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दु:खभाग्भवेत उन्होंने कहा कि संस्कृत की यही भावना हमें सर्वजनहित और विश्वकल्याण का मार्ग दिखाती है। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम मोहन तिवारी, भारतीय ज्ञान परंपरा के संयोजक डॉ. सचिन गोयल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सचिन गोयल ने सुंदर शैली में किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. राम मोहन तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. गुलाबधर, डॉ रचना गुप्ता, डॉ. पियूषा शर्मा, डॉ. वरदानी प्रजापति, विपिन सिंह एवं अन्य प्राध्यापक के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Created On :   20 Aug 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story