Panna News: कक्षा ११वीं का छात्र १२ दिन से लापता

कक्षा ११वीं का छात्र १२ दिन से लापता
  • पन्ना शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
  • कक्षा ११वीं का छात्र १२ दिन से लापता

Panna News: पन्ना शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ११वीं में अध्ययनरत एवं बेनीसागर मोहल्ला में निवासरत बालक गत दिनांक १५ फरवरी से लापता है। लापता बालक शिवा शर्मा उम्र १५ वर्ष की माँ श्रीमती ज्योति शर्मा पति गुड्डू शर्मा उम्र ३२ वर्ष द्वारा पन्ना कोतवाली में बच्चे के लापता होने पर सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है फरियादिया ने बताया कि उसके पति बस ड्राइवर है एक पुत्र व पुत्री है पुत्र शिवा शर्मा कक्षा ११वीं सरस्वती स्कूल पन्ना में पढ़ता है। दिनांक १५ फरवरी को शाम ०५ बजे पुत्र शिवा घर पर था उसे पढाई करने के लिए कहकर खाना बनाने लगी और पढने की कहकर घर से कहीं बाहर चला गया और लौटकर देर रात तक घर नहीं आया।

पति रात १० बजे घर वापिस आए तो उन्हें बताया और सभी घर परिवार के सदस्यों के साथ आसपास रिश्तेदारियों में स्कूल के दोस्तों के यहां के फोन लगाकर जाकर पता किया तो कोई पता अभी तक नही चला। पुत्र का रंग गोरा चेहरा गोल कद ५ फुट ५ इंच बदन एकरहा, काला पेन्ट हरे रंग की जाकिट पहने था हाथ में फैक्चर होने के कारण कोहनी के पास गठान सी बनी है अपना मोबाइल घर पर छोड गया है। फरियादिया ने आशंका जाहिर की है कि उसके पुत्र को कोई बहला फुसलाकर कहीं अपने साथ ले गया है। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना में अपराध धारा बीएनएस १३७(2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस लापता बालक की तलाश के लिए प्रयास कर रही है। लगातार १२ दिन के बाद भी लापता बालक का पता नहीं चलने से माता-पिता सहित परिवारो के सदस्यों की चितांये बढ गई हैं।

Created On :   28 Feb 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story