Panna News: बाइक की टक्कर से पहाडीखेरा रोड में घायल हुआ पशु पालक

बाइक की टक्कर से पहाडीखेरा रोड में घायल हुआ पशु पालक
पन्ना-पहाडीखेरा रोड स्थित ग्राम बिलखुरा तलैयापुर तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक ४८ वर्षीय पशु पालक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है

Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा रोड स्थित ग्राम बिलखुरा तलैयापुर तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक ४८ वर्षीय पशु पालक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है फरियादी पीडित पान सिंह यादव पिता विश्राम सिंह यादव उम्र ४८ वर्ष निवासी ग्राम बिलखुरा थाना कोतवाली पन्ना ने पुलिस को बताया कि ०2 दिसंबर की शाम लगभग 7:15 बजे अपनी भैंसों को चराकर ला रहे थे।

पन्ना पहाडीखेरा रोड तलैयापुरा तिराहा के पास एक मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पान सिंह के दाहिने पैर में चोट आई और वे खून बहने लगे। घटना की आवाज सुनकर पान सिंह के चचेरे भाई चतुर सिंह यादव एवं अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल को 108 एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पन्ना लाया गया जहां उनका उपचार शुरू किया गया। पुलिस ने फरियादी द्वारा दी गई जानकारी पर मोटर साइकिल चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।


Created On :   5 Dec 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story