- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब ठेके में ठेका कर्मचारी के साथ...
Panna News: शराब ठेके में ठेका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट

Panna News: अजयगढ के माधौगंज स्थित शराब ठेकेे में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी शक्ति राय पिता कोमल प्रसाद उम्र २२ वर्ष निवासी कुंअरता थाना जबेरा जिला दमोह हाल शराब ठेका माधौगंज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ दिसम्बर में शराब ठेकेे में एक नाबालिग आया था मैने उसे शराब देने से मना कर दिया तब इसके बाद नाबालिग का भाई अजय और मुन्ना सोनकर शराब ठेके के सामने आकर विवाद करते हुए गालिया देेने लगे जिन्हे उसके द्वारा बताया कि ठेका पर नाबालिगों को शराब नहीं दी जाती तो दोनों भाई और भडक गए इसी बीच मुन्ना सोनकर ने पास में पडी बांस की लाठी मारी जिससे उसे चोटे आई। उसके साथियों सेल्समैन दिलीप और अंकुर ने बीच बचाव किया तब अजय और मुन्ना सोनकर वहां से जाते हुए धमकी देने लगे कि अगर भविष्य में कोई उनके द्वारा भेजे गए लडक़े को शराब न दी गई तो वह जान से मार दें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -युवा किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल एवं पत्नि पर प्रताडित करने का लगाया आरोप
Created On :   5 Dec 2025 4:52 PM IST












