- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल...
Panna News: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल मामला दर्ज

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिगवा घाट में टै्रक्टर की टक्कर से एक २० वर्षीय युवक घायल हो गया। दुर्घटना ०३ दिसम्बर की है। फरियादी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर पिता द्वारिका सिंह राठौर निवासी ग्राम पुरैना में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह अपनी मां को भेजने महिगवा घाट गए थे। वापसी के दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिया के पास उनके सामने से तेज गति और लापरवाही से टै्रक्टर को चला रहे चालक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुष्पेन्द्र मोटर साइकिल सहित गिर गए और उनके दाहिने आंख के बगल में दाहिने हाथ की गदेली और बाएं हाथ की टेहुनी पर चोटें आई हैं जिनसे खून भी निकल रहा था। मौके पर उनके जीजा अनिल सिंह राठौर मौजूद थे जिन्होंने पुष्पेन्द्र को मोटर साइकिल पर बैठाकर इलाज के लिए घर लाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी टै्रक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -कांतारा से लेकर छावा तक इस साल बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का रहा दबदबा, टॉप 5 में ये मूवीज हैं शामिल
Created On :   5 Dec 2025 4:50 PM IST












