- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मछली पकड़ने के विवाद में फरसे से...
Panna News: मछली पकड़ने के विवाद में फरसे से जानलेवा हमला

Panna News: पन्ना जिले अजयगढ थाना के ग्राम देवराभापतपुर स्थित नहर में मछली पकडने को लेकर दो लोगो के बीच हुआ वाद विवाद में एक व्यक्ति के उपर फरसे से जान लेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमले में गंभीर रूप से घायल पीडित शंकर रैकवार पिता स्वर्गीय मोहन रैकवार उम्र ५० वर्ष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ भर्ती कराया गया। घटना विवाद ०३ दिसम्बर २०२५ को दोपहर लगभग ०१:३० बजे पीडित शंकर रैकवार ने पुलिस को बताया कि वह नहर नहर में जाल डालकर मछली पकड़ रहा था तभी गांव का अजिन्दा रैकवार 23 वर्षआया और जाल हटाने को कहा। जब यह मना किया गया तो अजिन्दा ने गालियां देते हुए फरसा से वार हमला कर दिया।
इस हमले में शंकर के दाहिने पैर के एड़ी और पंजे के बीच चोट लगी जिससे वह गिर पड़े और सिर व हाथ भी घायल हो गए। खून निकलने पर आसपास के लोग सोनू रैकवार और संजय अहिरवार बीच-बचाव के लिए आए। अजिन्दा रैकवार ने घटनास्थल से जाते समय धमकी भी दी कि अगर मछली पकडऩे फिर से आए तो जान से मार देगा। घायल शंकर को सरकारी अस्पताल अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   5 Dec 2025 4:53 PM IST














