- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महेश्वरी माता मंदिर मेें हुई चोरी,...
Panna News: महेश्वरी माता मंदिर मेें हुई चोरी, दान पेटी और दो मूर्तियो के चांदी के मुकुट हुए गायब

Panna News: पन्ना जिले में चोरियां की वारदातें थमने का नाम नही ले रहे है। धार्मिक स्थल भी चोरों के निशाने पर है अजयगढ थाना क्षेत्र स्थित महेश्वरी माता मंदिर के गेट का ताला तोडकर अज्ञात द्वारा मंदिर की दानपेटी और चांदी के दो मुकुट चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट रामभजन पिता ददुआ प्रजापति उम्र ४० वर्ष निवासी खोरा मझपटिया ने बहादुरपुर पठवापुरवा चौकी बीरा निवासी रामपाल यादव विष्णु यादव के साथ चौकी पहुंचकर दर्ज कराई गई। रामभजन प्रजापति ने पुलिस को बताया कि कि वह सटरिंग ठेकेदारी का काम करते हैं और गांव के महेश्वरी माता मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। दिनांक 18 नवंबर 2025 की रात लगभग 10 बजे से अगले दिन सुबह ०6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मंदिर के सामने गेट का ताला तोड़ दिया।
यह भी पढ़े -कांतारा से लेकर छावा तक इस साल बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का रहा दबदबा, टॉप 5 में ये मूवीज हैं शामिल
मंदिर के अंदर रखी दान पेटी का कुंडा भी तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में महेश्वरी माता की दो मूर्तियां थीं जिनमें चांदी के मुकुट थे। बड़ी मूर्ति के मुकुट की कीमत लगभग 5000 रुपये है जो कटिया के यादव जी ने चढ़ाया था जबकि छोटी मूर्ति के मुकुट की कीमत करीब 10000 रुपये थी जिसे गुठला के भोला पाल ने चढ़ाया था। दान पेटी में बसंत पंचमी के अवसर पर 8 से 9 हजार रुपये चढ़ाए जाते थे लेकिन चोरी की राशि अभी पता नहीं चली है। रामभजन ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने बहादुरपुर के रामपाल यादव, विष्णु यादव और राजू अहिरवार को दी थी। सभी ने मिलकर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: ०3 दिसंबर 2025 को उन्होंने थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 331(4) तथा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   5 Dec 2025 4:55 PM IST













