Panna News: विवाद की बुराई पर से युवक के साथ की मारपीट

विवाद की बुराई पर से युवक के साथ की मारपीट
  • देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरी नुनाही
  • विवाद की बुराई पर से युवक के साथ की मारपीट

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरी नुनाही पेट्रोल पम्प के आगे सतना रोड में एक युवक के साथ विवाद की बुराई पर से तीन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी युवक पुष्पेन्द्र पटेल पिता गुलजारी पटेल उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम बडौरा थाना देवेन्द्रनगर ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०६ मई को गुनौर में खाना खाने के विवाद पर अमरी के रहने वाले आनंद बाबू पटेल धर्मेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल से विवाद हो गया था।

दिनांक ०७ मई २०२५ को मैं अपने भाई छोटू पटेल के साथ निमंत्रण में तिघरा जा रहा था शाम को करीब ०४ बजे अमरी नुनाही पेट्रोल पम्प सतना रोड मेंं विवाद की बुराई पर से नाराज आनंद बाबू पटेल, धर्मेन्द्र पटेल निवासी ग्राम उमरी थाना गुनौर आ गए और विवाद की बुराई पर से तीनों गालियां देने लगे तब मेरे द्वारा गाली देने से मना किया गया तो तीनों द्वारा मारपीट की धमकी दी गई। मौेके पर छोटू पटेल ने बीच-बचाव किया तीनों कह रहे थे कि थाना रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से मार देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, 115(2), 351(2)3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   10 May 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story