- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पत्नी के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: पत्नी के साथ मारपीट, मामला दर्ज

- पवई कस्बा मुख्यालय स्थित नाला पार
- पत्नी के साथ मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: पवई कस्बा मुख्यालय स्थित नाला पार वार्ड क्रमांक ०८ निवासी ४० वर्षीय महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। महिला मेंदाबाई आदिवासी ने थाना पवई में पति संतकुमार आदिवासी के विरूद्ध पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने आरोपी संत कुमार आदिवासी बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है। फरियादिया ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १९ मई को पति के कहने पर वह खेत चली गई थी। रात्रि लगभग ०२ बजे की बात है मेरा पति संतकुमार शराब पीकर आया और मेरे चरित्र पर लाछंन लगाते हुए गालियां देने लगा तथा अपना जूता उतारकर जूते से मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा उठाकर पटक दिया जिससे चेहरे व कमर में चोटे आई है। मारपीट की घटना के दौरान भतीजी रोशनी ने बीच-बचाव किया तब पति कह रहा था कि अभी तो बचा लिया अब की बार जान से खत्म कर दूंगा।
Created On :   21 May 2025 12:51 PM IST