Panna News: सीएम राइज विद्यालय शाहनगर में कैरियर कांउसलिंग मेले का हुआ आयोजन

सीएम राइज विद्यालय शाहनगर में कैरियर कांउसलिंग मेले का हुआ आयोजन
  • शासकीय विद्यालयों में अध्ययन विद्यार्थियों के लिये
  • कैरियर कांउसलिंग मेले का हुआ आयोजन

Panna News: शासकीय विद्यालयों में अध्ययन विद्यार्थियों के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विषय चयन एवं उच्च शिक्षा के लिये विषय, कोर्स में उपलब्ध कैरियर विकल्प में मार्गदर्शन देने के लिये नगर के सीएम राइज विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अलग-अलग बिषयों में आधारित मार्गदर्शन दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हाईस्कूलों में पुरैना, कचौरी, रोहनिया, सुङौर एवं शासकीय कन्या शाला शाहनगर के नौवीं एवं दस्वीं में अध्ययनरत लगभग 300 सौ से अधिक बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने छात्रों को बताया कि आप इस कैरियर काउंसलिंग मेले के आयोजन से शिक्षा संगीत व कला, प्रौद्योगिकी, आईटीआई, ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं वह सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों के जीवन में मेले की उपयोगिता के बिंदुओं बताया गया। जिसे वह अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहें। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीमति भारती शुक्ला, श्रीमति शालिनी बर्मन, सिद्धी दुबे, अखिलेश जैन, उमाशंकर सोनी, राजेन्द्र रैकवार सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Created On :   2 Feb 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story