Panna News: सीबीएसई बोर्ड दसवीं बाहरवीं के परिणाम हुए घोषित

सीबीएसई बोर्ड दसवीं बाहरवीं के परिणाम हुए घोषित

Panna News: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज मंगलवार को कक्षा १०वीं व १२वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए है। जिले में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित संचालित विद्यालयों केन्द्रीय विद्यालय लिस्यु आनंद विद्यालय पन्ना, महर्षि विद्या मंदिर पन्ना, जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया, डीएव्ही पब्लिक स्कूल पन्ना के नतीजे उत्साह जनक सामने आए है। परीक्षा परिणामो के घोषित होने के बाद छात्रो में परिणामों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

केन्द्रीय विद्यालय में १०वीं व १२वीं में शत-प्रतिशत छात्रो को मिली सफलता

पन्ना शहर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय का कक्षा १०वीं व १२वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हाई स्कूल कक्षा १०वीं के परिणामो की जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया ने बताया कि कक्षा १०वीं की परीक्षा में सम्मलित सभी ६३ छात्र उत्तीर्ण हुए है। कक्षा १०वीं की केन्द्रीय विद्यालय की प्रावीण्य सूची में आभास गुष्ता ९० प्रतिशत प्रथम स्थान, तक्ष अवस्थी ८९ प्रतिशत द्वितीय स्थान, एवं पवनी अवस्थी और कृति गोस्वामी ८७.४० प्रतिशत को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कक्षा १२वीं वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। वाणिज्य संकाय से परीक्षा में सम्मलित सभी १८ छात्रो को तथा विज्ञान संकाय में सम्मलित सभी २३ छात्रो को परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। विद्यालय में कक्षा १२वीं विज्ञान संकाय में निशि गोस्वामी ८७.६ प्रतिशत प्रथम स्थान, आकांक्षा सिंह परमार ८७.४ प्रतिशत द्वितीय स्थान, आराध्या गुप्ता ८४.८४ प्रतिशत को तृतीय स्थान तथा भूमिका पटेल ८४ प्रतिशत को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में भाविका भगत ९४ प्रतिशत को प्रथम स्थान, वंशिका जैन एंव साक्षी जैन ९३.६प्रतिशत संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, ऋषिका लालवानी ९३ प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। संस्था प्राचार्य श्री दाहिया ने परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रो को शुभकानायें दी गई।

लिस्यु आनंद विद्यालय शत-प्रतिशत छात्रो को मिली सफलता

पन्ना शहर में संचालित लिस्यु आनंद विद्यालय कक्षा १०वीं केे परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रबंधक फादर टाजो ने परीक्षा परिणामो की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा १२वीं में परीक्षा में सम्मलित सभी ३८ छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए है। कक्षा १२वीं में कुं. शेव्या उपाध्याय ९३ प्रतिशत प्रथम, वैभव कुमार सेन ९२.४० प्रतिशत द्वितीय एवं कृष्णाय गुप्ता ८७.६० प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कक्षा १२वीं में १९ प्रतिशत विद्यार्थियो को ८० प्रतिशत से अधिक अंक ३६ प्रतिशत विद्यार्थियो को ७० प्रतिशत से अधिक अंक और ४५ प्रतिशत विद्यार्थियो को ६० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि कक्षा १०वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा सम्मलित सभी १११ विद्यार्थियो को सफलता प्राप्त हुई है। विद्यालय की प्रावीण्य सूची में कुं. तनी जैन ९६.५ प्रतिशत को प्रथम, नैतिक श्रीवास्तव ९४.६० प्रतिशत द्वितीय स्थान, कुं. मानवी यादव ९४.४० प्रतिशत तृतीय स्थान, आर्यन ओमरे ९४.०० प्रतिशत को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में २० छात्रों को ९० प्रतिशत से अधिक अंक एवं ७२ छात्र प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण हुए हैं।

डीएव्ही पब्लिक स्कूल की प्रवीण्य सूची

डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर होने की जानकारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई है। १०वीं एवं १२वीं बोर्ड में विद्यालय में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों के संबध में जो जानकारी दी गई है उसमें बताया गया है कि कक्षा १२वीं विज्ञान संकाय में शुभम खरे ९०.८ प्रतिशत प्रथम स्थान, कुं. प्रिंसी पटेल ९०.०० प्रतिशत द्वितीय स्थान एवं कुं. अनु यादव ८२.६ प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं १२वीं कला संकाय में कीर्ति सिंह ९२.६ प्रतिशत प्रथम स्थान, कुं. अदिति गुप्ता ९०.२ प्रतिशत द्वितीय स्थान, शुभ्रा त्रिपाठी ८९.०० प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणामों के संबध में विद्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि दसवीं में विनायक कुशवाहा ९४.४ प्रतिशत को प्रथम, देवांशी लोध ९१.८० प्रतिशत को द्वितीय, आयशा सोनी ९१.६० प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का कक्षा १०वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी ४६ छात्रों में से ०६ विद्यार्थियों को ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय पन्ना

महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय पन्ना के प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने परीक्षा परिणामों के संबध में बताया कि आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में कक्षा १२वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से ९३ प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जिनमें से ८९ प्रतिशत छात्रों को प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ सफलता प्राप्त हुई है। वहीं कक्षा १०वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा १२वीं की परीक्षा में विद्यालय में योगिता सिंह बुंदेला ९४ प्रतिशत प्रथम, आशिफा खान ९३ प्रतिशत द्वितीय, भूमि रैकवार ९२ प्रतिशत तृतीय, अनुज अग्रवाल ९१ प्रतिशत चौथे, आयना गौतम ९० प्रतिशत पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुं. अनन्या मिश्रा ९६.४ प्रतिशत प्रथम, प्रियांशी गोस्वामी ९५ प्रतिशत द्वितीय, कुं. शेख रिवोन खान ९१ प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। संस्था प्राचार्य द्वारा बेहतर परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उनके द्वारा सभी स्टॉफ के सहयोग की भी प्रशंसा की है।

जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया

जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया से कक्षा १०वीं व १२वीं के परीक्षा परिणामों की जानकारी प्राप्त हुई है। विद्यालय प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विज्ञान संकाय में नरेन्द्र पटेल ९१.४० प्रतिशत प्रथम स्थान, आर्यन तिवारी ९१.०० प्रतिशत द्वितीय स्थान, राजीव गर्ग ८७.८० प्रतिशत को विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कक्षा १२वीं कला संकाय में कुं. पलक तिवारी ८७.६ प्रतिशत प्रथम स्थान, लल्लो प्रजापति ८७.२० प्रतिशत द्वितीय स्थान, मंजीत ८६.८ प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कक्षा १०वीं की परीक्षा में विद्यालय में मयंक प्रजापति ९४ प्रतिशत प्रथम स्थान, वैष्णवी यादव ९३.४ प्रतिशत द्वितीय स्थान व कनिष्का सिंह ९३.२ प्रतिशत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

सोनम का सुयश

सीबीएसई केंद्रीय विद्यालय कक्षा बारहवीं के परिणाम घोषित किया गए जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा लगन एवं मेहनत से उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए है। इसी कड़ी में सोनम शर्मा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सोनम शर्मा पत्रकार राकेश शर्मा की पुत्री है।

Created On :   14 May 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story