Panna News: बहू ने सास के साथ झगड़ा कर किया लहुलुहान

बहू ने सास के साथ झगड़ा कर किया लहुलुहान
  • बुजुर्ग ७० वर्षीय सास के साथ विवाद
  • बहू ने सास के साथ झगड़ा कर किया लहुलुहान

Panna News: पन्ना शहर के मोहनपुरवा में बहू द्वारा अपनी बुजुर्ग ७० वर्षीय सास के साथ विवाद करते हुए जमीन में पटक दिया जिससे बुजुर्ग महिला को चोटें आई है। फरियादिया भूरी पिता स्वर्गीय बब्बू अहिरवार उम्र ७० वर्ष ने कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसका एक लडक़ा राजू अहिरवार है जिसकी शादी हो चुकी है बहू धर्म लक्ष्मी अक्सर घर में झगड़ा करती है। दिनांक १५ मई को शाम ०७:३० बजे बहू विवाद करते हुए बाहर दरवाजे मैदान में गालियां देने लगी तो मैंने उसे गाली देने से मना किया तभी बहू धर्मलक्ष्मी ने आकर मुझसे लिपट गई और जमीन में पटक दिया।

जिससे दाहिने हाथ जिसमें पहले से ही पूर्व में फैक्चर होने पर डॉक्टर द्वारा राड डाल दी गई उसी टूटी हुई जगह में चोट आ गई और खून बहने लगा तथा दर्द होने लगा तभी मौके पर आए मेरे लडके राजू गांव के पूरन यादव व आस-पडोस के लोगों ने आकर बीच-बचाव कर उसे बचाया। बहू कह रही थी किसी दिन गर्दन दबाकर जान से खत्म कर दूंगी। फदियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बहू धर्मलक्ष्मी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   18 May 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story