- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डिग्री का मूल्य तभी जब जुडी हो...
Panna News: डिग्री का मूल्य तभी जब जुडी हो गुणवत्ता: कुलगुरू प्रो. शुभा तिवारी

- डिग्री का मूल्य तभी जब जुडी हो गुणवत्ता: कुलगुरू प्रो. शुभा तिवारी
- विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी एवं उत्तर लेखन की कला पर हुई कार्यशाला
Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी एवं उत्तर लेखन कला विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन गरिमामय वातावरण में हुआ। माँ सरस्वती वंदना, गुरु वंदना और स्वागत गीत से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. अरजरिया अधिष्ठाता महाविद्यालयीन विकास परिषद और प्रो. आर.एस. सिसोदिया अधिष्ठाता छात्रसंघ विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. तिवारी का सम्मान शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया।
स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को न केवल परीक्षा में सफलता का मार्ग दिखाती हैं बल्कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी विकसित करती हैं। मुख्य अतिथि प्रो. तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिग्री तभी सार्थक है जब उसके साथ गुणवत्ता और योग्यता भी हो। उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि उत्तर सदैव बिंदुवार, सुसंगठित, आरेख और तालिकाओं सहित प्रस्तुत करें तथा प्रतिदिन 20 मिनट उत्तर लेखन का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं बशर्ते वह आत्मविश्वास से कार्य करें। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत चल रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन भी किया गया। प्राचार्य व अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी उपयोगी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन एवं संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक-अशैक्षणिक वर्ग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Created On :   10 Sept 2025 2:22 PM IST