- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाना प्रभारी के बर्थडे पर डिस्को,...
Panna News: थाना प्रभारी के बर्थडे पर डिस्को, कपड़े उतारकर पुलिस कर्मियों ने लगाये ठुमके

- थाना प्रभारी के बर्थडे पर डिस्को
- कपड़े उतारकर पुलिस कर्मियों ने लगाये ठुमके
- वायरल हुआ वीडियो
Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में थानेदार साहब का बर्थडे थाने के अंदर ही मनाया जा रहा है इतना ही नहीं डीजे पर गाने की धुन पर पुलिस वाले कपडे उतारकर जमकर ठुमके लगा रहे है। डीजे के साथ बज रहे फूहड गाने में ठुमके लगा रहे हैं। पुलिस कर्मियों के ठुमके का अंदाज कुछ इस तरह से नजर आ रहा है कि मानों कोई बार में पार्टी चल रही हो। थाने के अंदर बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो सामने के आने बाद लोग इस पर तरह-तरह के सवाल खडे कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा द्वारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सहित चार पुलिस कर्मियो को तत्काल धरमपुर थाने से हटाते हुए लाइन अटैच किए जाने का आदेश जारी किया गया है तथा जांच कार्यवाही के आदेश दिए गए है।
जिन्हें लाइन अटैच किया गया है उनमें सहायक उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, आरक्षक अजय कुमार पटेल, आरक्षक चालक अखिल शुक्ला शामिल है। वायरल वीडियो को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार धरमपुर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी बलवीर सिंह के जन्म दिन पर थाने के अंदर बर्थडे पार्टी रखी गई थी इस मौके पर थाने को सजाया गया था। डांस करने के लिए डीजे भी लगाया गया था और थाना परिसर में मस्ती से भरे देशी गानों पर डांस करते-करते कुछ पुलिस कर्मियो ने अपने कपडे उतार दिए। वायरल वीडियो में कुछ नाबालिग लडक़े भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
एसपी ने एसडीओपी को सौंपी जांच
थाना प्रभारी की बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो के पुलिस की किरकिरी हो रही है। मामले पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एएसआई सहित कुल चार पुलिस कर्मियों को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है साथ ही साथ जांच के आदेश जारी करते हुए एसडीओपी अजयगढ राजू सिंह भदौरिया को सौंपी गई है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने अपने एक्स एकाउंट पर सांझा की है।
Created On :   3 March 2025 12:51 PM IST