Panna News: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-मिलाद-उन नवी

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-मिलाद-उन नवी
  • कस्बे में पैग़ंबर-ए-इस्लाम हजऱत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस
  • हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-मिलाद-उन नवी

Panna News: कस्बे में पैग़ंबर-ए-इस्लाम हजऱत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और जुलूस निकाला। जुलूस में बच्चे, बुज़ुर्ग और युवाओं ने मिलकर नात-ए-पाक पेश की और पूरे कस्बे की गलियों में अमन और भाईचारे का संदेश दिया। त्यौहार के अवसर पर मस्जिदों व घरों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया। जुलूस मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और समुदाय के लोगों ने शिरकत करने वालों के लिए शरबत व मिठाइयों की व्यवस्था की। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मुस्तैद रही जिससे त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।

Created On :   6 Sept 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story