Panna News: हर रविवार बेजुबानों की भूख मिटाते हैं नीरज जैन

हर रविवार बेजुबानों की भूख मिटाते हैं नीरज जैन
  • हर रविवार बेजुबानों की भूख मिटाते हैं नीरज जैन

Panna News: पन्ना शहर में किशोरगंज मोहल्ला सीनियर बेसिक स्कूल के सामने रहने वाले कपड़ा व्यवसायी नीरज जैन ने एक अनूठी पहल शुरू की है जो हर किसी के दिल को छू रही है। हर रविवार श्री जैन अपनी दुकानदारी छोडक़र सडक़ों पर घूमने वाली आवारा गायों की भूख मिटाते हैं। वह पूरे 10 किलो आटे की रोटियां बनवाते हैं और अपने हाथों से इन बेजुबान जानवरों को खिलाते हैं।

इस नेक काम की प्रेरणा उन्हें अपने ममेरे साले से मिली है जो हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर हैं। उनके साले भी अपने इलाके के सभी थानों में सप्ताह में एक दिन 5 किलो आटे की रोटियां गायों को खिलाते हैं। जब नीरज जैन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी तुरंत यह संकल्प ले लिया कि वह भी हर रविवार को 10 किलो गेहूं खरीदकर उसकी रोटियां बनवाएंगे और गायों को खिलाएंगे। जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम बृजपुर के निवासी नीरज जैन जो पन्ना में कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार से 10 किलो गेहूं खरीदते हैं। इसके बाद वह उस गेहूं की पिसाई करवाते हैं और रोटियां तैयार करवाते हैं। इस काम में मदद के लिए उन्होंने एक जरूरतमंद महिला को भी रखा हुआ है जिसे वह इसके लिए मेहनताना भी देते हैं। नीरज जैन का यह कार्य न केवल बेजुबान जानवरों के प्रति उनकी करुणा को दर्शाता है बल्कि यह समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देता है कि छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उनकी यह कहानी वाकई प्रेरणादायक है और हमें सिखाती है कि हमें हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। खासकर उनके लिए जो अपनी तकलीफें बयां नहीं कर सकते हैं।

Created On :   12 May 2025 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story