Panna News: नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन
  • करुणामय अमृत जन कल्याण समिति द्वारा
  • नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

Panna News: करुणामय अमृत जन कल्याण समिति द्वारा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 10 मई 2025 से सिलाई प्रशिक्षिका श्रीमती करुणा खरे के द्वारा 20 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई सिखाई गई। जिसका समापन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ आज खेजडा मंदिर पन्ना में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय की उपस्थिति में प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत मां लक्ष्मी व गणेश जी के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि परमार, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मंगला, वरिष्ठ समाजसेवी रेणुका डेविड, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश राजा बुंदेला, नगर मंत्री सोनिया खरे की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किय गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा सिलाई सीखने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गए। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आदित्य खरे, उपाध्यक्ष कमलेश राजा बुंदेला, कोषाध्यक्ष अमृता खरे, सचिव करुणा खरे, विशिष्ट सदस्य आरती शर्मा, सदस्य बैशाली लखेरा, वार्ड क्रमांक १३ की आंगनबाडी कार्यकर्ता कल्पना पाण्डेय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनिया खरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष आदित्य खरे द्वारा किया गया।

Created On :   12 May 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story