- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व...
Panna News: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत
- गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मा्न आरोग्य मंदिरों में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करना है जिससे सुरक्षित मातृत्व को सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत स्त्री रोग विशेषज्ञ स्किल लैब प्रशिक्षित चिकित्सत्कों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जाँच, उपचार एवं प्रबंधन की सेवाए प्रदान की गई। जिसमें हीमोग्लोबिन, यूरिन, ब्लड शुगर, एचआईवी की जाँच शामिल रही जिसके आधार पर उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हृानकन कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं प्रबंधन प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं को पोषण, गर्भावस्था के दौरान सावधानियाँ, नियमित जाँच, संस्थागत प्रसव की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने जिला चिकित्सािलय में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला एमएंडई अधिकारी भी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान प्रदान की जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली गई एवं निरीक्षण के दौरान निर्धारित चेकलिस्ट भरी गई। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई कुल 58 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया जिसमें चिन्हांकित उच्चे जोखिम गर्भवती महिलाओं को आवश्यवक उपचार एवं समझाइश प्रदान की गई एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। चिन्हांकित गर्भवती माताओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सोनोग्राफी हेतु निजी सेंटरो पर भेजा गया जहॉ उनकी नि:शुल्क सोनोग्राफी की जाएगी।
Created On :   10 Sept 2025 2:15 PM IST