Panna News: सैकड़ों ग्रामीणों ने कल्याणपुर में शराब दुकान नहीं खोलने का किया विरोध

सैकड़ों ग्रामीणों ने कल्याणपुर में शराब दुकान नहीं खोलने का किया विरोध
  • सैकड़ों ग्रामीणों ने कल्याणपुर में शराब दुकान नहीं खोलने का किया विरोध
  • सांकेतिक चक्काजाम किया, प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

Panna News: पन्ना जिले में आबकारी शराब ठेका वर्ष २०२५-२६ के लिए आबकारी विभाग द्वारा पन्ना शहर की सीमा में संचालित चार शराब दुकानें बंद कर दी गई है। वहीं शराब ठेेके के लिए शेष बची ३९ शराब दुकानो में से ११ दुकाने के शराब ठेकों का स्थानांतरण कर नवीन स्थलों में शराब दुकान का संचालन प्रारंभ करवाया गया है। नवीन स्थलों में शराब दुकानो को खोले जाने को लेकर आबकारी विभाग एवं जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड रहा है। कुछ शराब ठेको के खोले जाने को लेकर लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। पन्ना जिले के अजयगढ में गत वर्ष संचालित दो शराब दुकानों में से एक शराब दुकान अजयगढ से स्थानांतरित कर कल्याणपुर पटी बजरिया मोड स्थित पहाडीखेरा मार्ग के समीप ०१ अप्रैल २०२५ से प्रारंभ हो गई है। शराब ठेके जारी टेन्डर में इसके लिए दहलान चौकी में दुकान खोला जाना निर्धारित किया गया था बाद में इस संबंध में पुन: परिवर्तन करते हुए कल्याणपुर मोड में एक दुकान शराब दुकान संचालन प्रारंभ कर दिया गया।

शराब दुकान को खोले जाने के बाद शराब दुकान के विरोध में क्षेत्र अंचल के ग्रामों सुनहरा, तिलगवां, कटरा, लक्ष्मीपुर, जनकपुर, कृष्णा कल्याणपुर के ग्रामीणो की नाराजगी आज विरोध प्रदर्शन के रूप में सामने आई। सुबह करीब ११ बजे अंचल के गांवो से पहुंचे सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणो द्वारा शराब दुकान खोले जाने को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया इस दौरान विरोध स्वरूप ग्रामीणों द्वारा कुछ समय के लिए सांकेतिक रूप से पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में चक्का जाम करते हुए अपना विरोध जताया गया ग्रामीणों की विरोध की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए। प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे शशिकांत दुबे द्वारा प्रदर्शनकारियो से बातचीत की गई तथा इस मामले में ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया गया और लोगों चल रहे प्रदर्शन को समझा बुझाकर रूकवाया गया। तत्पश्चात प्रदर्शन रोकने के लिए ग्रामीण राजी हुए बाद मेंं ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां पर कलेक्टर के नहीं होने पर प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम पन्ना ने बातचीत की तथा कहा गया कि इस मामले में कार्यवाही के लिए आवेदन को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और इस संबंध में निर्णय अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि पन्ना शहर की सीमा क्षेत्र से लगे हुए गांव में शराब दुकान खोल दी गई है इससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होगी विवाद और झगड़ों से गांव की शांति व्यवस्था बाधित होगी। शराब दुकान जिस स्थान पर खोली गई है उसके पास ही कृषि महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है इसके समीप ही लक्ष्मीपुर में मानस वट जैस पवित्र स्थान है ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान खोल जाने का सभी मिलकर विरोध कर रहे हैं।

Created On :   3 April 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story