- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक...
Panna News: वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

- वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में
- विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
Panna News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सप्ताह अंतर्गत आज गहरा स्थित वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विशेष विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 से संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा वृद्धजनों से अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल कर निर्धारित समय पर भोजन करने व प्रसन्न रहने की अपील की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने बताया कि अधिनियम के तहत कोई भी माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक अपने वयस्क बच्चों से भरण-पोषण की मांग कर सकते हैं। बच्चों द्वारा सक्षम होने के बावजूद भरण-पोषण से मना करने पर दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित नालसा योजना 2015 के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। आश्रय गृह में स्वास्थ्य शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क दवाईयों का वितरण कर वृद्धजनों को शारीरिक क्षमता एवं आवश्यकतानुसार परहेज की जानकारी भी दी गई। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन, दंत शल्य चिकित्सक डॉ. हेमंत चौरहा सहित सात सदस्यीय टीम द्वारा आश्रय स्थल में निवासरत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का शारीरिक परीक्षण किया गया।
आश्रय गृह परिसर में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का भी निरीक्षण कर केन्द्र के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही यहां उपस्थित व्यक्तियों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान कर नशा एवं गलत आदतों को त्यागकर अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान वृद्धाश्रम की प्रशासक डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम से डिप्टी चीफ पवन पाण्डेय एवं विजयलक्ष्मी प्रजापति भी उपस्थित रहीं।
Created On :   10 April 2025 1:50 PM IST