- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से...
Panna News: शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेंची जा रही शराब

- पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाडीखेरा
- शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेंची जा रही शराब
Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाडीखेरा में मध्य प्रदेश शासन आबकारी विभाग की देशी-विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान स्थापित की गई है। जिले में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी शराब ठेका वर्ष २०२५-२६ के लिए ठेकेदार आशीष शिवहरे को प्राप्त हुआ है। पहाडीखेरा में शराब दुकान का संचालन आबकारी विभाग के नियमों का उल्लंघन कर किए जोन के आरोप लग रहे हैं। दुकान में शराब की मूल्य सूची नहीं हैं जो शराब के मूल्य हैं उससे अधिक मूल्य पर शराब बेंचे जाने की सूचनायें मिल रहीं हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं के साथ ही शासन को भी आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। पहाडीखेरा में खुलेआम शराब दुकान के आसपास गुमटियों व हांथ ठेलों का आहाता की तरह उपयोग हो रहा है। जिससे अक्सर तनावपूर्ण स्थिति बनती है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जो जानकारी संज्ञान में लाई गई है मैं एक-दो दिन में जाकर दिखवाता हूं।
मुकेश मौर्य
जिला आबकारी अधिकारी पन्ना
Created On :   8 July 2025 12:58 PM IST