Panna News: ओसी जैन ने कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मैरिट में प्राप्त किया नौंवा स्थान

ओसी जैन ने कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मैरिट में प्राप्त किया नौंवा स्थान
  • ओसी जैन ने कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मैरिट में प्राप्त किया नौंवा स्थान
  • विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा ने किया सम्मानित

Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित १०वीं व १२वीं के परीक्षा परिणामों में देवेन्द्रनगर की ओसी जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ५०० में से ४९२ अंक अर्जित करते हुए ९८.४ अर्जित कर प्रदेश की मैरिट में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। वह रैनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। वह देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन की पुत्री हैं। उनकी माताजी गृहणी हैं।

ओसी ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। ओसी की इस उपलब्धि पर विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा ने रैनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में उनका सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि ओसी ने देवेन्द्रनगर के साथ पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया। छात्र-छात्रायें पढाई करें हमसे उनके सहयोग के लिए जो भी बन पडेगा किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता ललित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Created On :   8 May 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story