- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रत्येक मेडिकल शॉप में फार्मासिस्ट...
Panna News: प्रत्येक मेडिकल शॉप में फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य, मेडिकल स्टोर्स का करें सघन निरीक्षण: कलेक्टर

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान जिले में संचालित 400 से अधिक मेडिकल स्टोर्स के सघन निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्रांतर्गत संचालित मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट की उपस्थिति सहित दवाओं के स्टॉक और संधारित पंजी एवं रिकार्ड का अवलोकन अवश्य करें। साथ ही चेक लिस्ट अनुसार प्रत्येक बिंदुओं पर निरीक्षण की कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़े -विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने सांदीपनि विद्यालय गुनौर में छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिलें
सभी दवा की दुकानों में फार्मासिस्ट की निगरानी एवं देखरेख में ही दवाओं का विक्रय होना चाहिए। बैठक में उपस्थित औषधि निरीक्षक महिमा जैन को भी प्रशासनिक अधिकारियों के सतत संपर्क एवं समन्वय में रहकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी मेडिकल शॉप पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक रहेगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर तथा विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के संबंध में की जाने वाली त्वरित कार्यवाही के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित समस्त एसडीएम भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -समाजसेवी व भाजपा कार्यालय मंत्री ने एसडीएम को दिया आवेदन, पतने नदी में 9 घाटों और सीसी निर्माण की रखी मांग
औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक महिमा जैन द्वारा शुक्रवार को पन्ना नगर के कई मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान दीक्षित मेडिकल अजयगढ चौराहा, कमल मेडिकल एण्ड जनरल एजेंसी गोविन्द चौक, जिला अस्पताल के सामने स्थित रेडक्रॉस मेडिकल, आलोक मेडिकल, न्यू श्री जी मेडिकल तथा जय मेडिकल एजेंसी में फार्मासिस्ट की उपलब्धता, प्रतिबंधित ड्रग कांबिनेशन, दवाईयों का क्रय-विक्रय रिकार्ड, अवमानक दवाईयों की अनुपलब्धता सहित शेड्यूल एच-1 रिकार्ड की जांच की गई। साथ ही दवाईयों की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच नमूने शासकीय प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जिला स्तरीय टीम द्वारा निरंतर मेडिकल स्टोर्स की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   11 Oct 2025 12:17 PM IST