- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेयजल संकट से परेशान ग्राम भटिया के...
Panna News: पेयजल संकट से परेशान ग्राम भटिया के वांशिदे

- जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भटिया
- पेयजल संकट से परेशान ग्राम भटिया के वांशिदे
Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भटिया में वार्ड क्रमांक ४ एवं ५ के निवासी पानी के लिए भीषण गर्मी में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। मोहल्लावासियों द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत में नलजल योजना के तहत पानी की सप्लाई जाती है लेकिन कुछ मोहल्ले इस प्रकार के है जहां पर न पाइपलाइन डाली गई है न ही वहां पर पानी जा रहा है। कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर पाइप लाइन तो डाली गई है लेकिन उस पर एक बूंद पानी नहीं आता जिस पर ग्रामवासी पानी के इंतजार में रत जगा करते हैं। साथ ही गांव में लगे हेडपम्पो का जल स्तर अधिक नीचे होने के कारण उन हैण्डपम्पों से गर्म हवा निकल रही है स्थानीय मोहल्लेवासियों द्वारा कहा गया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए हमारे वार्ड में अगर शासन टैंकर की व्यवस्था कर दे तो यहां के लोगों को आवश्यकता अनुसार पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। अगर पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो यह सब पलायन करने के लिए मजबूर होंगे।
इनका कहना है
मोहल्ले में पानी की विकट समस्या है पानी के लिए खेतों में जाना पड़ता है तब कहीं कुछ पानी की व्यवस्था हो पाती है।
रज्जू खान
निवासी ग्राम भटिया
Created On :   1 May 2025 2:33 PM IST