Panna News: सड़क नहीं बनने से ग्राम शाहपुर की आदिवासी बस्ती मुनगहा के ग्रामीण परेशान

सड़क नहीं बनने से ग्राम शाहपुर की आदिवासी बस्ती मुनगहा के ग्रामीण परेशान
  • सड़क नहीं बनने से ग्राम शाहपुर की आदिवासी बस्ती मुनगहा के ग्रामीण परेशान
  • एक किलोमीटर दूरी तक बरसात में दलदल कीचड़ भरे रास्ते से आने-जाने के लिए मजबूर आदिवासी

Panna News: पन्ना जिले में आदिवासी समाज की बसाहट एवं बस्तियां विकास को लेकर अपेक्षित हैं बस्तियों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को बुनियादी समस्याओं से सूचना पड़ रहा है अलग-अलग रूप से अपनी बस्तियों और बसाहटों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों को सुगम आवागमन नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पन्ना विकासखंड की ग्राम पंचायत धरमपुर अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम शाहपुर गांव में सम्मिलित गांव से 1 किलोमीटर से अधिक दूर पर आदिवासियों की बस्ती स्थित है जिसे सुनगहा के नाम से जाना जाता है। आदिवासियों की इस बस्ती में करीब बच्चों और बुजुर्गों को मिलाकर एक सैकड़ा से अधिक लोग निवास करते हैं परंतु इन सबको अपनी बस्ती से गांव शाहपुर पहुंचने के लिए अभी तक मिट्टी मुरम वाली सडक़ तक भी नहीं बन पाई है जिसके चलते बस्ती से 1 किलोमीटर दूर शाहपुरा तक जाने के लिए कच्ची पगडंडी वाले पुराने रास्ते का उपयोग का लंबे समय से सभी लोग आवाज ही करते हैं और इस समस्या के चलते बरसात के चार माह के दौरान सभी की समस्या कच्ची पगडंडी वाले मार्ग के कीचड़ युक्त और दलदल में बदल जाने से समस्या का सामना करना पड़ता है पगडंडी वाले मार्ग में पुलिया की हालत भी खराब हो चुकी है और लगातार जब बारिश होती है तो आदिवासी बस्ती का संपर्क अपने गांव से ही टूट जाता है।

ऐसी स्थिति में लोगों की समस्याएं और अधिक बढ़ जाती हैं गरीब ग्रामीण आदिवासियों ने बताया कि गांव में जो भी लोग रहते हैं उनकी स्थिति यह नहीं है कि गेहूं पीसने की चक्की लगा सकें और इसके चलते गेहूं पिसवाने के लिए उन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूर शाहपुर तक जाना पड़ता है सडक़ खराब होने गेहूं की बोरी उठाकर ले जाने और आटा पिसा हुआ लाने के दौरान सभी को काफी परेशानी होती है गांव के आदिवासी बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है और इस तरह के सडक़ मार्ग की वजह से कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं तथा उनके जीवन को भी खतरा बना हुआ है इस गांव में रहने वाले आदिवासी धरती आबा अभियान से मिलने वाले लाभों से दूर है गांव के कई ऐसे बच्चे हैं जिनके आधार कार्ड अभी तक नहीं बन सके हैं और ऐसे बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने से लेकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है

यह सही है कि सडक़ नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है इस संबंध में पंचायत सडक़ निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करके वरिष्ठ अधिकारियों को डब्ल्यूबीएम सडक़ की स्वीकृति हेतु भेजेगी। कार्य स्वीकृत होने से समस्या का समाधान होगा।

श्रीमती मेंदाबाई यादव

सरपंच ग्राम पंचायत गजना जपं पन्ना

Created On :   7 July 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story