Panna News: रैपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को लेकर युवाओं का संघर्ष

रैपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को लेकर युवाओं का संघर्ष
  • रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बगरौड
  • रैपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को लेकर युवाओं का संघर्ष

Panna News: रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बगरौड में लगभग पांच से छ: वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था परंतु वह हमेशा बंद रहता था। गांव की महिलाएं एवं नवजात टीकाकरण के लिए तो गर्भवती महिलाएं चेकअप के लिए रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर होती। छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए लोग अन्य जगहों पर जाकर इलाज कराने को मजबूर थे। कुछ समय बाद एक एएनएम की नियुक्ति हुई तो वह भी सप्ताह पंद्रह दिन में एक दिन ही आतीं हैं। गांव के लोगों की इन सब समस्याओं को गांव के ही युवा लडक़े देखते तो उन्हें यह नीतिगत नहीं लगता। अपने गांव के उपस्वास्थ केंद्र की हालत सुधारने के लिए उन्होंने ठान लिया। इसके बाद युवाओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर लगभग बीस शिकायतें की। शिकायतें एल-३ स्तर पर पहुंच गई।

अधिकारी शिकायतें वापस लेने के लिए कहते पर युवाओं ने अधिकारियों की एक न सुनी। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहली प्राथमिकता है। इसका असर हुआ और युवाओं का प्रयास सफल हुआ। प्रशासन ने युवाओं की मांग मानी और सितंबर माह में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्त कर दी। युवाओं ने बताया कि अभी हम रुके नहीं है जब तक उप स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ नहीं आ जाता हम पीछे नहीं हटेंगे। गांव के ही रवि गुप्ता, अमन गुप्ता, रवेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, देवव्रत सोनी, शुभम साहू, अजय यादव, रोहित गुप्ता, सूरज, राम प्रसाद व अन्य साथियों ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य हर एक व्यक्ति का अधिकार है। हम अपने गांव की तस्वीर को बदलना चाहते है।

Created On :   4 Sept 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story