- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महर्षि विद्या मंदिर में...
Panna News: महर्षि विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

- महर्षि विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस
Panna News: महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल जनकपुर रोड पन्ना में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन और सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने पूरे आयोजन का संचालन स्वयं किया तथा शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विभिन्न कक्षाओं में पठन-पाठन कराया। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जिनमें शिक्षाप्रद भाषण, नाटिका, गीत, भजन और नृत्य सम्मिलित रहे। कक्षा 5वीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रमों की संगीतमय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर व्याख्यान दिए और उनके बताए जीवन सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।
विद्यालय के प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व बताते हुए जीवन में ज्ञानार्जन कर समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने महर्षि महेश योगी द्वारा प्रदत्त भावातीत ध्यान योग का नियमित अभ्यास करने पर बल दिया जिससे विद्यार्थियों का जीवन रचनात्मक और अनुशासित बन सके। अंत में विद्यालय के ध्यान योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में सामूहिक भावातीत ध्यान सत्र हुआ और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार ने आयोजन में विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और कुशल व्यवस्था की सराहना की।
Created On :   7 Sept 2025 4:38 PM IST