- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सूचना के बाद पहुंची टीम नाबालिग का...
Panna News: सूचना के बाद पहुंची टीम नाबालिग का रोका विवाह

- बाल विवाह को लेकर अभी मामले सामने आ रहे है
- सूचना के बाद पहुंची टीम नाबालिग का रोका विवाह
Panna News: बाल विवाह को लेकर अभी मामले सामने आ रहे है। बुधवार दिनांक ०७ मई को जानकारी मिली थी कि बृजपुर के मजरे में रहने वाले एक आदिवासी परिवार की नाबालिग बेटी जिसकी उम्र १८ वर्ष है का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है। सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग की टीम संकल्प समाज सेवी संस्था के कार्यकताओ तथा स्थानीय बृजपुर थाना की पुलिस टीम प्रधान आरक्षक प्रदीप हरदेनिया के साथ गांव पहुंची और वैवाहिक आयोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें यह सामने आया कि जिस बच्ची की शादी हो रही है उसकी आयु १८ वर्ष पूरी नहीं हुई है। वयस्क आयु पूरी होने के लिए अभी दो माह का समय बचा है जिसके बाद टीम द्वारा बच्ची जिसके हाथ में हल्दी लग चुकी थी सहित उसके माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की गई।
विवाह के संबध में बातचीत करते हुए काउंसलिंग कर बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई तथा नाबालिग का विवाह नहीं करने के बारे में समझाया गया। माता-पिता परिजनों द्वारा विवाह नहीं करने पर सहमति दी गई जिसके बाद माता-पिता से सहमति पत्र टीम द्वारा प्राप्त किया गया। बताया गया है कि नाबालिग का विवाह ०८ मई को सम्पन्न होना वाला था समय से मिली सूचना पर महिला बाल विकास एवं संकल्प समाज सेवी संस्था के संयुक्त प्रयासों से बाल विवाह रूक गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती करुणा अवस्थी, संकल्प समाजसेवी संस्था से जिला समन्वय राजेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक समन्वयक मनोज सिंह गौर, गुरुपद दत्ता की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   9 May 2025 5:32 PM IST